रक्त रंजित लॉक डाउन: पगलायी भीड़ तंत्र ने पुलिस के सामने 2 साधु सहित 3 को मार डाला (देखें वीडियो)
AJ डेस्क: मुम्बई के पालघर जिला के कासा इलाका में पगलायी भीड़ तंत्र ने दो निहत्थे साधु और एक ड्राइवर की लाठी डंडे से पीट पीट कर हत्या कर डाली। मौके पर मौजूद पुलिस मूकदर्शक बनी रही।उद्दव सरकार ने 101 लोगों को हिरासत में ले लिया है और घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने के आदेश दे दिए हैं। यह घटना 16 अप्रैल की है। देश इस घटना को लेकर अचंभित है।
महाराष्ट्र के यह साधु मुम्बई के एक मंदिर के पुजारी भी बताए जाते हैं। गुजरात के सूरत में अपने गुरु के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने के लिए वह जा रहे थे। चेकनाका से बचने के लिए उन्होंने ग्रामीण रास्ता पकड़ा था, उन्हें यह कहाँ मालूम था कि मौत उन्हें इस रास्ते पर ले जा रही है। पालघर जिला के कासा इलाके में ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और गेरुवा वस्त्र धारी साधुओं को चोर चोर कहकर पीटना शुरू कर दिया। 60 से 70 वर्ष की आयु वाले साधु अपनी जान बचाने की गरज में दौड़कर पुलिसकर्मी का हाथ तक पकड़ लेते हैं लेकिन खाकी वर्दी वाला भी अपना हाथ झिड़क देता है। पगलायी भीड़ जिसमे 2 सौ से अधिक लोग शामिल थे। लाठी डंडा से पीट पीट कर दोनों साधु और उनके वाहन के चालक की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर डालते हैं।
देखें Video-
लॉक डाउन में रक्त रंजित का यह मामला अब तूल पकड़ने लगा है। अनेक राष्ट्रीय नेताओं ने घटना की निंदा की है। उधर उद्दव ठाकरे सरकार ने दावा किया है कि अब तक 101 लोगों को पकड़ा जा चुका है और पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए है।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
