पुलिस पर गोलियां दागते हुए भाग रहे दो वांटेड अपराधी गिरफ्तार, पिस्टल बरामद
AJ डेस्क: सोमवार को धनबाद के केंदुआडीह गोली कांड मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया। यह जानकारी ग्रामीण एसपी अमित रेणु ने अपने कार्यालय में एक प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि केंदुआडीह थाना अंतर्गत गोधर काली बस्ती में रविवार की देर शाम कई थानों की पुलिस ने घेराबंदी कर गोलीबारी के आरोपित सुकरा राम और उदय राम को गिरफ्तार कर लिया। सुकरा और उदय के बस्ती में होने की गुप्त सूचना पर पुलिस टीम ने रविवार की देर शाम काली बस्ती को चारों ओर से घेर लिया। लेकिन आरोपियों ने फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर केंदुआडीह थाना लाने में सफल रही।
गौरतलब है कि केंदुआडीह थाना क्षेत्र में बीते 15 तारीख की रात्रि 9:30 बजे के करीब फुलवा देवी के घर पर सुकर राम के साथ पांच अन्य लोग रिवाल्वर के साथ आ धमके और आपस में कहासुनी शुरू हो गई। इसी कहासुनी के दौरान सुकर राम ने गोली चला दी जो फुलवा देवी की छोटी बहन लक्ष्मी कुमारी को जाकर लगी इसी बीच संत कुमार के द्वारा भी दूसरी गोली चला दी गई, जो सरोवर राम को छूते हुए निकल गई। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज किया था और त्वरित कार्रवाई करते हुए 8 दिनों के अंदर ही दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।

‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
