5 आईएएस का ट्रांसफर: बेरमो, गिरिडीह, बरही, रामगढ़ और खूंटी को मिला नया SDM
AJ डेस्क: सोमवार को झारखंड के 5 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया। इस संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।
परियोजना निदेशक समेकित जनजातीय विकास प्राधिकार खूंटी के पद पर पदस्थापित हेमंत सती को अगले आदेश तक अनुमंडल पदाधिकारी खूंटी के पद पर पदस्थापित किया गया है। परियोजना निदेशक समेकित जनजातीय विकास प्राधिकार गुमला के पद पर स्थापित कीर्तिश्री जी को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक एसडीओ रामगढ़ के पद पर पदस्थापित किया गया है। परियोजना निदेशक जनजातीय विकास प्राधिकार पाकुड़ के पद पर पदस्थापित श्रीकुमार ताराचंद को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक अनुमंडल पदाधिकारी बरही हजारीबाग के पद पर पदस्थापित किया गया है।
परियोजना निदेशक समेकित जनजातीय विकास प्राधिकरण जामताड़ा के पद पर पदस्थापित नीतीश कुमार सिंह को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक एसडीओ बेरमो के पद पर पदस्थापित किया गया है। निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण दुमका के पद पर पदस्थापित प्रेरणा दीक्षित को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक अनुमंडल पदाधिकारी गिरिडीह के पद पर पदस्थापित किया गया है।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
