धनबाद DRM ऑफिस को बन्द करने का आदेश दिया उपायुक्त ने
AJ डेस्क: धनबाद के उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, अमित कुमार ने तत्काल अपने प्रभाव से प्रमंडलीय रेल प्रबंधक कार्यालय (डीआरएम आफिस) धनबाद को पूर्णतः बंद रखने का आदेश दिया है।
उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन द्वारा महामारी घोषित किया गया है। 18 अप्रैल 2020 को धनबाद में कोविड-19 से संक्रमित एक और व्यक्ति पाया गया है। संक्रमित व्यक्ति रेल विभाग का कर्मी है और विगत दिनों प्रमंडलीय रेल प्रबंधक कार्यालय धनबाद में कार्यरत थे।
उन्होंने कोविड-19 के फैलाव से बचाव एवं स्वास्थ्य ढांचा को बनाए रखने के लिए आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 30 (2) की उप धारा (iii), (v) एवं (xi) में प्रदत्त शक्ति का उपयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक प्रमंडलीय रेल प्रबंधक कार्यालय धनबाद को पूर्णतः बंद रखने का आदेश दिया है।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
