पटना: दो वर्ष पूर्व मृत अभियंता को मजिस्ट्रेट बना ड्यूटी सौंपा प्रशासन ने

AJ डेस्क: पटना में कोरोना का हॉटस्पॉट बन चुके खाजपुरा इलाके में जिला प्रशासन ने दो साल पहले मर चुके मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगा दी। जब मजिस्ट्रेट अपनी ड्यूटी पर नहीं पहुंचे तो सबको आश्चर्य हुआ। जब पता किया तो प्रशासन की लापरवाही सामने आई। जिस मजिस्ट्रेट राजीव रंजन की ड्यूटी खाजपुरा में लगाई गई थी उनकी दो साल पहले ही कैंसर के कारण मौत हो चुकी थी। जब मामले ने तूल पकड़ा तब प्रशासन की नींद खुली। जिसके बाद पुराने आदेश को निरस्त कर संशोधित आदेश निर्गत किया गया।

 

 

जानकारी के अनुसार राजीव रंजन भवन निर्माण विभाग के दानापुर भवन प्रमंडल में कनीय अभियंता के पद पर तैनात थे। बुधवार को अचानक पटना में कोरोना के मरीजों के संख्या बढ़ने के बाद मजिस्ट्रेट की वहां तैनाती की गई लेकिन जब वे वहाँ नहीं पहुंचे तो उन्हें ड्यूटी पर न पाकर अफवाह उड़ा दी गई कि अचानक उनकी मौत हो गई है। बाद में जब खोज खबर ली गई तब मालूम चला कि उनकी मौत तो दो साल पहले ही हो गई थी।

 

 

मामले ने जब तूल पकड़ा तो इस प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। अचानक बुधवार को मजिस्ट्रेट की मौत की खबर सुनकर वहां तैनात अन्य मजिस्ट्रेट एवं पुलिसकर्मी भी दहशत में आ गए थे, कि कैसे एक मजिस्ट्रट अचानक ड्यूटी से गायब हो गए हैं। उन्होंने इसकी सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को दी।

 

 

वहीं मामला ने जब अखबारों और मीडिया की सुर्खियां बनने लगी तब जिला प्रशासन की तरफ से मामले में सफाई देते हुए कहा गया, ‘एक समाचार पत्र में 23 अप्रैल को ऐसी खबरें आई है कि खाजपुरा इलाक़े में तैनात एक मजिस्ट्रेट की मृत्यु हो गई है जो तथ्यात्मक नहीं है। वस्तुस्थिति यह है कि भवन प्रमंडल दानापुर के पूर्व में दिवंगत कनीय अभियंता राजीव रंजन की प्रतिनियुक्ति लिपिकीय भुलवश उक्त स्थल पर मजिस्ट्रेट के रूप में कर दी गई थी। मामला संज्ञान में आने के उपरांत संशोधित आदेश निर्गत कर अन्य पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति खाजपुरा के उक्त स्थल पर कर दी गई है।’

 

 

बता दें कि पटना के खाजपुरा इलाके में बड़ी संख्या में मरीज मिलने के बाद खाजपुरा को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। इस इलाके में किसी को भी घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है।

 

 

 

 

‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…

https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »