राहत भरी खबर: धनबाद के दोनों कोरोना मरीज का ताजा रिपोर्ट निगेटिव आया
AJ डेस्क: एक ओर जहां झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। वहीं दूसरी ओर धनबाद के दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जो धनबाद को राहत देने वाला है।
ज्ञात हो कि धनबाद में दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई थी। पुष्टि के बाद दोनों को धनबाद के पीएमसीएच के कोविड- 19 वार्ड में भर्ती कराया गया था। जहां दोनों का इलाज किया जा रहा है। बता दें कि दोनों का पहला रिपोर्ट नेगेटिव आया है। मेडिकल नियम के तहत इसके बाद एक और रिपोर्ट नेगेटिव आते ही दोनों को छुट्टी दे दी जाएगी। मालूम हो कि धनबाद के कुमारधुबी में 16 अप्रैल को पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई थी। इसके बाद 19 अप्रैल को धनबाद के हीरापुर निवासी एक रेलवेकर्मी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
