बुलंद शहर के एक मंदिर में सो रहे दो साधुओं की गला रेत कर हत्या, एक गिरफ्तार
AJ डेस्क: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के एक मंदिर में दो पुजारियों के शव मिले हैं। बताया जाता है कि धारदार हथियार से दोनों साधुयों की हत्या की गई। लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है। ये मामला अनूपशहर थाना क्षेत्र के गांव पगोना में स्थित शिव मंदिर का है। पुलिस आगे की जांच में जुट गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
बताया जाता है कि जब साधु मंदिर में सो रहे थे तब एक नशेड़ी ने उन पर हमला कर दिया। ये भी बताया गया है कि 2 दिन पहले आरोपी का बाबाओं के साथ कोई विवाद हुआ था। लोगों के अनुसार आरोपी खुर्जा क्षेत्र में लूट व हत्या के आरोप में जेल में बंद था। हाल ही में वो जमानत पर बाहर आया था।
#WATCH The accused has been arrested. As per initial probe, it has been found that few days back,he had taken away a belonging (chimta) of priests after which they had scolded him. Following which,he murdered 2 priests today. Probe underway: Santosh Kumar Singh, SSP Bulandshahr pic.twitter.com/bKABSj7Ffa
— ANI UP (@ANINewsUP) April 28, 2020
एसएसपी बुलंदशहर संतोष कुमार सिंह ने बताया, ‘आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह पाया गया है कि कुछ दिन पहले उसने पुजारियों का चिमटा छीन लिया था जिसके बाद उन्होंने उसे डांटा था। इसके बाद उसने आज 2 पुजारियों की हत्या कर दी। जांच चल रही है।’
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी ने ग्राम पगौना, जनपद बुलंदशहर में हुई हत्या की घटना का संज्ञान लेते हुए DM,SSP व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुँचकर घटना के सम्बन्ध में विस्तृत आख्या देने व दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने निर्देश दिए हैं।
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) April 28, 2020
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में विस्तृत आख्या देने और दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई सुनश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
अनूपशहर कोतवाल अखिलेश कुमार उपाध्याय की भूमिका संदिग्ध है उसको हटाया जाना चाहिए है।गॉव के लोगो ने मंदिर पर आरोपी द्वारा साधुओ को परेशान करने कि पहले शिकायत किये जाने के बाद भी इंस्पेक्टर ने नही की कोई कार्यवाही।साधुओ की हत्या इंस्पेक्टर की लापरवाही का नतीजा @Uppolice @PMOIndia
— एडवोकेट प्रवीण भाटी AB+ (@adpraveenbhati) April 28, 2020
वहीं प्रांत सह संयोजक बजरंग दल पश्चिमी उत्तर प्रदेश, एडवोकेट प्रवीण भाटी ने अनूपशहर के कोतवाल की भूमिका पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘अनूपशहर कोतवाल अखिलेश कुमार उपाध्याय की भूमिका संदिग्ध है। उसको हटाया जाना चाहिए है। गांव के लोगों ने मंदिर पर आरोपी द्वारा साधुओं को परेशान करने की पहले शिकायत किए जाने के बाद भी इंस्पेक्टर ने कोई कार्रवाई नहीं की। साधुओं की हत्या इंस्पेक्टर की लापरवाही का नतीजा है।’
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
