शराब सिंडिकेट को ध्वस्त कर पाएगी धनबाद पुलिस, कौन जलाएगा “हवन” में हाथ?
AJ डेस्क: धनबाद के बरवा अड्डा में एक लग्जरी गाड़ी से मात्र दो पेटी शराब जब्त हुए हैं।इस मामले में एक गिरफ्तारी भी हुई है। ऊपरी तौर पर मामला साधारण लगता है लेकिन ऐसा है नही। जरूरी नही जो हो रहा है, वह सब दिखे ही। बरवा अड्डा शराब जब्ती प्रकरण भी ऐसा ही कुछ है। धनबाद पुलिस के सामने अब सिंडिकेट का खुलासा करना बड़ी चुनौती है।
धनबाद कोयलांचल में लॉक डाउन लागू होने के बाद शराब का यह सिंडिकेट पूरी तरह सक्रिय हो चुका था। महंगी, आराम दायक गाड़ियों में बड़े ही सुरक्षित ढंग से महंगी शराबों की ढुलाई हो रही थी। व्यापारी से ऑर्डर मिल जाने के बाद सिंडिकेट के लोग लग्जरी गाड़ियों में शराब की पेटी लोड कर मन्तव्य स्थान तक पहुंचाते रहे हैं। यह काम धड़ल्ले से जारी रहा।
जानकार सूत्र यहां तक बताते हैं कि सिंडिकेट की वाहनों में दिखावा के लिए गरीब, जरूरतमन्दों के बीच बांटे जाने वाले राशन के पैकेट रखे जाते हैं और अनाज के पैकेट के नीचे होता है शराब की पेटियां। दिन के उजाले में बेधड़क यह काला धंधा लम्बे समय से खेला जाता रहा है। दान पुण्य की ओट में भी काला धंधा होने की बात कही सुनी जा रही है।
बरवा अड्डा थाना के लोहार बरवा जोड़ा पीपल के एक बन्द शराब की दुकान से एक्सयूवी 500 गाड़ी पर दो महंगी शराब की पेटी लोड हुई थी। इसी बीच SSP की स्पेशल टीम वहां पहुंच गयी।पुलिस टीम को देखते ही शराब लदी गाड़ी तेजी से भगाया जाने लगा। आखिकार पुलिस ने वाहन को पकड़ लिया। शराब जब्त हो गयी।दुकान भी सील हो गया। लेकिन मौके पर मौजूद सिंडिकेट के खासमखास लोग मौका का लाभ उठा कर भागने में सफल रहे।
कोयलांचल की जनता के साथ वरीय प्रशासनिक अधिकारी यह समझ चुके हैं कि शराब बंदी के वक्त ऊँचे दामो पर कौन महंगी ब्रांड का शराब उपलब्ध करा रहा है। समय रहते इस तरह के सिंडिकेट को प्रशासन ने ध्वस्त नही किया तो आगे चलकर यही लोग प्रशासन के लिए हेडेक हो जाएंगे।
धनबाद पुलिस के इस कार्रवाई के बाद किसी एस भगत ने राज्य के मुख्यमंत्री और DGP को ट्वीट कर आगे कार्रवाई हो पाने की बात पूछा है। धनबाद पुलिस ने इस सम्बन्ध में कहा है कि विधि सम्मत कार्रवाई हेतु पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय वन को आदेशित किया गया है।

पुलिस सूत्रों की ही मानें तो इस खेल का कमांड धैय्या से होता है। यह सभी जानते हैं।बरवा अड्डा से मौके पर से फरार होने वाले सख्श की भी जानकारी पुलिस को मिल चुकी है। अब देखना यह है कि लाखों करोड़ों का काला धंधा करने वाले सफेदपोश से आशीर्वाद प्राप्त इस सिंडिकेट के खिलाफ कौन हवन करता है क्योंकि उसमें हाथ पर भी आंच आने का चांस है।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
