कुमारधुबी के बाघा कुड़ी में अगले आदेश तक जारी रहेगा कर्फ्य
AJ डेस्क: धनबाद के चिरकुंडा थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में लागू कर्फ्यू अभी यथावत ही रहेगी। आज मध्य रात्रि से इसमें कोई फेरबदल नहीं करने का निर्णय जिला प्रशासन ने लिया है। यह निर्णय सुरक्षा के दृष्टि कोण से लिया गया है।
धनबाद के चिरकुंडा थाना क्षेत्र में जिला का पहला कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में 16 अप्रेल की मध्य रात्रि से कर्फ्यू अगले आदेश तक बदस्तूर जारी रखने का एलान जिला प्रशासन ने किया है। इस संबंध में अनुमंडल दंडाधिकारी राज महेश्वरम ने कहा कि लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 30 अप्रैल 2020 की मध्य रात्रि से कर्फ्यू को समाप्त करने के लिए गए आदेश को निरस्त कर दिया गया है। कर्फ्यू के दौरान वहां की जनता का सकारात्मक सहयोग प्राप्त हो रहा है।

‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
