कांग्रेस विधायक के खिलाफ थाना में दिया आवेदन, कार्रवाई की मांग
AJ डेस्क: पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक सह भाजपा नेता मुकेश पांडे ने आज कांग्रेस विधायक इरफ़ान अंसारी के खिलाफ धनबाद थाना में लिखित शिकायत पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है।
भाजपा नेता ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि कांग्रेस विधायक इरफ़ान अंसारी मिडिया के माध्यम से धनबाद सांसद के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं। विधायक बार बार एक ही बात बोलते हैं कि लॉक डाउन की अवधि में सांसद पशुपति नाथ सिंह बिना अनुमति के दिल्ली से धनबाद कैसे आए। श्री पांडे ने कहा है कि विधायक झूठ बोलकर सांसद की छवि खराब करने और उन्हें बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं। हम सब भाजपा कार्यकर्ता अपने को अपमानित और मानसिक रूप से प्रताड़ित होता महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि दो वर्गों के बीच बैमनस्यता की स्थिति उतपन्न कराने और विधि व्यवस्था भंग करने का प्रयास किया जा रहा है।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
