रेल हादसा: औरंगाबाद-नांदेड़ रूट पर माल गाड़ी ने 16 को कुचला, सभी ट्रैक पर सो रहे थे

AJ डेस्क: देश में कोरोना को लेकर मचे कोहराम के बीच महाराष्‍ट्र के औरंगाबाद में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। यहां रेलवे ट्रैक पर सो रहे कई लोगों को एक मालगाड़ी ने कुचल दिया, जिसमें 16 की जान चली गई। यह हादसा औरंगाबाद-नांदेड़ रूट पर हुआ। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेलवे ट्रैक पर सो रहे लोग प्रवासी मजदूर थे, जिन्‍हें ट्रेन ने कुचल दिया।

 

 

बताया जा रहा है कि यह ट्रैन जलना से औरंगाबाद के बीच चलती थी। दक्षिण मध्‍य रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि औरंगाबाद में करमाड के नजदीक यह हादसा हुआ, जब मालगाड़ी ने कुछ लोगों को कुचल दिया। रेलवे पुलिस बल और स्‍थानी पुलिस घटनास्‍थल पर पहुंचकर हालात का जायजा ले रही है। इस मामले में विस्‍तृत जानकारी की अभी प्रतीक्षा की जा रही है।

 

 

 

 

औरंगाबाद में हुए ट्रेन हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। उन्‍होंने ट्वीट कर कहा, ‘महाराष्‍ट्र के औरंगाबाद में हुए रेल हादसे में लोगों की मौत से बेहद दुखी हूं। इस बारे में रेल मंत्री पीयूष गोयल से बात की है, वह हालात पर करीबी नजर बनाए हुए हैं। हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।’

 

 

 

 

‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…

https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »