भाजपा कार्यालय में 600 लोगों को भोजन कराया गया
AJ डेस्क: लॉकडाउन- 3.0 में भारतीय जनता पार्टी की ओर से भाजपा कार्यालय में जारी ‘मोदी आहार’ के 6वें दिन भी करीब 600 गरीबों व जरूरतमंदों को भोजन कराया गया। इस दौरान सभी के बीच मॉस्क का भी वितरण किया गया।
सोमवार को ‘मोदी आहार’ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सांसद पशुपति नाथ सिंह और निरसा विधायक अपर्णा सेन गुप्ता मौजूद रही। इस दौरान सांसद व विधायक ने भोजन वितरित किया। बता दें कि मोदी आहार कार्यक्रम भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष सह पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक मुकेश पांडेय की देखरेख में संचालित है।
श्री पांडेय ने बताया कि लॉक डाउन के समाप्त होने तक मोदी आहार कार्यक्रम जारी रहेगा और गरीबों को रोजाना भोजन कराया जाता रहेगा। कार्यक्रम के दौरान शारीरिक दुरी का पूरा ख्याल रखा गया। इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अजय त्रिवेदी, श्यामल राय, जवाहरलाल पांडेय, मिथिलेश राम, राजकुमार अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
