CISF के एक पदाधिकारी की मौत, कोरोना पॉजिटिव से ग्रसित था

AJ डेस्क: घातक कोरोना वायरस अब तेजी से भारतीय सुरक्षा बलों को भी निशाना बना रहा है। सोमवार रात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानि सीआईएसएफ के एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर की मौत हो गई। वे कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए थे। उनकी तैनाती कोलकाता में थी। सीआईएसएफ ने जानकारी देते हुए बताया कि कोलकाता में तैनात CISF के एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर को कल रात COVID-19 संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है।

 

 

बता दें कि पिछले हफ्ते केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 13 कर्मी शनिवार को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे। जिनमें अधिकतर दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा इकाई से जुड़े हैं। यह बल देश में नागरिक हवाईअड्डों (वर्तमान में 63) और एयरोस्पेस एवं परमाणु क्षेत्र के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा में भी तैनात है। अर्धसैनिक बलों में अब कोरोना

 

 

वायरस संक्रमण के मामले 550 से अधिक हो गए हैं और पांच कर्मियों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले इन बलों में सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ और एसएसबी शामिल हैं।

 

 

 

‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…

https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »