कृषि मंत्री से मिल यूथ इंटक के रवि ने मजदूरों के हालात पर चर्चा की
AJ डेस्क: इंटक के राष्ट्रीय सचिव रवि चौबे के नेतृत्व में गुरुवार को बोकारो यूथ इंटक का एक प्रतिनिधि मंडल झारखंड के कृषि मंत्री श्री बादल से मिला। इस मुलाकात में विशेष रूप से ओरैया में वाहन दुर्घटना में मारे गए प्रवासी मजदूरों के परिजनों को राहत देने को लेकर चर्चा की गई।
यूथ इंटक के राष्ट्रीय सचिव रवि चौबे ने बताया कि ओरैया हादसे में मारे गए प्रवासी मजदूरों के परिजनों को रोजगार, उनके बच्चों की शिक्षा व राजस्थान में फंसे झारखंड के तमाम मजदूरों को सुरक्षित झारखंड वापस लाने की मांग प्रतिनिधि मंडल द्वारा रखी गई। साथ ही उन प्रवासी मजदूरों को झारखंड में ही रोजगार मुहैया कराने, बोकारो जिला के 19 नंबर पंचायत के विस्थापितों की समस्या एयर उन विस्थापितों को पुनः कृषि से कैसे जोड़ा जाए इसपर कृषि मंत्री से चर्चा की गई। जिसपर कृषि मंत्री ने अपना सकारात्मक रुख दिखाते हुए सारी समस्याओं का जल्द निदान करने का अस्वासन दिया है। इस मौके पर बोकारो जिलाध्यक्ष सतीश कुमार, रांची जिलाध्यक्ष दीपेश पाठक, नितेश कुमार और अनंत लाल मौजूद रहे।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
