निरसा और केंदुआ डीह को मिला नया प्रभारी, 8 इंस्पेक्टर इधर से उधर
AJ डेस्क: धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक अखिलेश वी वारियर ने गुरुवार देर रात जिला के आठ इंस्पेक्टर का इधर से उधर तबादला किया है।
पुलिस केंद्र में पदस्थापित भीखारी राम कतरास पुलिस अंचल भेजे गए है। केंदुआडीह के प्रभारी सुधीर प्रसाद को गोविंदपुर अंचल का इंस्पेक्टर बनाया गया है तो वहीं अभियोजन कोषांग के प्रभारी योगेंद्र राम पासवान को चिरकुंडा पुलिस अंचल की जिम्मेवारी सौंपी गयी है। CCR में पोस्टेड देवेंद्र प्रसाद वर्मा टुंडी अंचल तो धनबाद थाना के प्रभारी संजीव कुमार तिवारी को CCR का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
महुदा अंचल के इंस्पेक्टर राम प्यारे राम को अभियोजन कोषांग का अतिरिक्त प्रभार मिला है। कतरास अंचल के इंस्पेक्टर सुभाष सिंह निरसा थाना के प्रभारी बनाये गए हैं। जबकि टुंडी अंचल के इंस्पेक्टर विनोद उरॉव को केंदुआ डीह का प्रभारी बनाया गया है।
देखें लिस्ट-


‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
