रियल कोरोना फाइटर्स “चिकित्सकों” को रागिनी ने किया सम्मानित
AJ डेस्क: भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने आज बिहार बिल्डिंग में न सिर्फ कोरोना फाइटर्स चिकित्सकों को सम्मानित किया बल्कि उनके हाथों गरीब, जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन भी बंटवाया।
भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के प्रकोप से असली योद्धा के रूप में हमारे डॉक्टर्स ही मोर्चा सम्भाले हुए हैं। इनका कार्य सराहनीय है। भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने बिहार बिल्डिंग में चिकित्सकों को अंग वस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया ही, साथ ही वहां उपस्थित सैकड़ों गरीब, जरूरतमंद लोगों को डॉक्टर्स के हाथों ही भोजन बंटवाया।

इसके अलावा झरिया के विभिन्न क्षेत्रों में रागिनी सिंह ने गरीबो के बीच भोजन बांटा। डॉ डी चक्रवर्ती, डॉ नरेश प्रसाद, डॉ ओ पी अग्रवाल, डॉ मनोज सिंह, डॉ कृष्णा अग्रवाल, डॉ एस के भगनिया, डॉ गोपाल मिश्रा तथा डॉ डी कुमार आदि वहां उपस्थित थे। जिन्हें रागिनी सिंह ने सम्मानित किया।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
