भुखमरी से जूझ रहे ऑटो रिक्शा वालों ने उपायुक्त से लगाई गुहार
AJ डेस्क: बोकारो ऑटो रिक्शा चालक संघ ने आज बोकारो के उपायुक्त को एक ज्ञापन देकर एक जून से उन्हें ऑटो चलाने की अनुमति देने की मांग की है।
संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार यादव ने कहा कि केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार, ऑटो चालकों पर किसी का ध्यान नही है। उपायुक्त को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि कोरोना को ध्यान में रखते हुए ऑटो चालक सुरक्षा के सभी मापदंड को पूरा करते हुए ही वाहन चलाएंगे। संघ ने इस संदर्भ में सदस्यों के साथ एक बैठक कर एक जून से ऑटो चलाने का निर्णय लिया है। बैठक में अल्लुद्दीन, जवाहर लाल झा, मनोज वर्मा, मदन मोहन सिंह, भगवान सिंह के अलावा संघ के सभी सदस्य मौजूद थे।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
