तंगहाली का दर्द: पुलिस के ‘हर्जाना’ से तंग बदहाल व्यक्ति ने खुद ही अपनी बाइक को जला डाला, देखें Video-
AJ डेस्क: थाना में बैठा पीड़ित राजेंद्र सिंह जमशेदपुर के मानगो पुलिस पर कई गम्भीर आरोप लगा रहा है। राजेंद्र का कहना है कि रोज रोज पुलिस के गलत ‘हर्जाना’ से परेशान होकर ही आज उसने अपनी बाइक को उसी पुलिस वालों के सामने आग के हवाले कर दिया। लॉक डाउन में भोजन का जुगाड़ हो नही रहा, पुलिस की बेजा मांग वह कहाँ से पूरा कर सकते हैं। इस विचित्र घटना की खबर पूरे लौह नगरी में जंगल की आग की तरह फैल गयी है।
जमशेदपुर स्थित बिग बाजार के पीछे न्यू कुमारुम बस्ती में रहने वाले राजेंद्र सिंह की आवाज में दर्द थी। वह परेशान दिख रहा था। थाना में बात करते हुए स्पष्ट बोल रहा था कि मानगो चौक पर पुलिस को बिना चढ़ावा चढ़ाए पार होना मुश्किल है। वह बस स्टैंड में काम करता है। उसे मानगो चौक से गुजरना ही पड़ता है। राजेंद्र ने कहा कि गाड़ी का कागज सही था, वह हेलमेट भी पहने हुए था। फिर भी पुलिस हर्जाना के तौर पर सात सौ रूपये की मांग कर रही थी। राजेंद्र सिंह पुलिस की परेशानी से अजीज आ चुका था। उसने आज तंग आकर मानगो चौक पर ही पुलिस के सामने ही अपनी बाइक को आग के हवाले कर दिया। पुलिस के सामने बाइक धू धू कर जल कर खाक हो गयी। बाद में अग्नि शमन की गाड़ी आयी और बचे हुए आग को बुझाया।
देखें Video-
मध्यम वर्ग से ताल्लुक रखने वाले राजेंद्र सिंह कहते हैं कि जब प्रशासन की यही इच्छा थी कि वह बाइक पर न चले तो उसने अपनी गाड़ी को ही आग के हवाले कर दिया। उनका कहना है कि लॉक डाउन में भोजन का इंतजाम हो नही रहा, वह पुलिस की नाजायज मांग कहाँ से, कैसे और क्यों पूरा करें।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
