{VIDEO} अवैध रूप से काटा जा रहा हरा पेड़ गिरा बिजली के तार पर, पोल और तार टूटा
AJ डेस्क: सरायढेला क्षेत्र के कुसुम विहार में आज अवैध रूप से विशाल हरा पेड़ काटा जा रहा था। अभी हाल ही में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आम आवाम से हरा वृक्ष लगाकर पर्यावरण की रक्षा करने की अपील की गयी थी।
झारखण्ड सरकार ने अभियान का रूप देते हुए पौधरोपण कर पानी रोकने का आह्वान किया है। वहीं धनबाद जिला मुख्यालय के घनी आबादी वाले कुसुम विहार फेज 2 में कैलाश पुरी अपार्टमेंट के समीप एक कैम्पस में एक हरा वृक्ष काटा जा रहा था। अवैध रूप से पेड़ काट रहे लोगों ने पर्याप्त इंतजाम भी नही किया था और न ही बिजली विभाग को इसकी सूचना तक दी गयी थी। जबकि बगल से 11 हजार का तार गुजरा हुआ है।
VIDEO-
आनन फानन में काटा जा रहा पेड़ बिजली के तार पर जा गिरा। भारी भरकम पेड़ के वजन से बिजली का खम्बा टेढ़ा हो गया तो बिजली के तार टूट गए। घटना के बाद पेड़ काटने वाले वहां से फरार हो गए। जिस कैम्पस में पेड़ काटा जा रहा था, वहां किसी डेकोरेटर का सामान रखा हुआ है। विभाग इस सम्बन्ध में खोज बीन कर रही है। फ़िलहाल उस क्षेत्र की बिजली गुल है, जबकि विभाग द्वारा मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है।

‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
