सोलह जून से कपड़ा, जूता की दुकानें खुलेंगी- विधायक इरफ़ान
AJ डेस्क: कोरोना काल मे झारखंड में करीब 3 महीने से बंद कपड़ा और जूता-चप्पल की दुकान इसी महीने के 16 तारीख से खोल दिए जाएंगे। यह शुक्रवार को जामताड़ा विधायक डॉ. इरफान अंसारी और सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ चली लंबी वार्ता के बाद इसका सर्वसम्मति से निर्णय ले लिया गया है।
इस बैठक में शामिल जामताड़ा के विधायक डॉ इरफान अंसारी ने इस दौरान संकेत दिया कि कपड़ा, जूता के अलावा कॉस्मेटिक की दुकानें तथा सैलून भी खुल सकते हैं।
बात दें कि अनलॉक- 01 में देश के साथ-साथ राज्य में भी राहत मिलने के बाद से ही कपड़ा और जूता-चप्पल के व्यापारी व्यापार के लिए सरकार से लगातार गुहार लगा रहे थे। इस दौरान व्यापारियों को हो रही परेशानियों से भी उन्होंने सरकार और क्षेत्र के विधायकों को अवगत कराया था। जिसके बाद आज विधायकों के साथ सूबे के मुखिया हेमंत सोरेन की हुई सकारत्मक बैठक के बाद कपड़ा तथा जूता-चप्पल व्यापारियों के पक्ष में निर्णय ले लिया गया।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
