{VIDEO} ‘ना बाप बड़ा न भैया, सबसे बड़ा रुपैया’, इस महिला ने साबित कर दिया, पढ़ें पूरी खबर

AJ डेस्क: एक हृदय विदारक तस्वीर सामने आई है। इसमें एक महिला अपनी 100 साल की बुजुर्ग मां को खाट पर घसीटते हुए बैंक ले जाती है, ताकि वो उसके पेंशन के पैसे निकाल सके। ये घटना ओडिशा के नुआपाड़ा जिले की है। दरअसल, महिला की पेंशन के पैसे उसकी बेटी को देने के लिए बुजुर्ग की फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए कहा गया था। ऐसा न करने पर उसे अपनी मां की पेंशन के पैसे नहीं मिल पाते। इसी फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए महिला अपनी बुजुर्ग मां को खाट पर घसीटते हुए बैंक ले जाती है।

 

 

हालांकि, जिला कलेक्टर ने कहा कि बैंक मैनेजर वेरिफिकेशन के लिए घर जाता उससे पहले ही महिला अपनी मां को बैंक में ले आई। यह घटना तब सामने आई जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें देखा गया कि 60 वर्षीय पुंजीमती देई अपनी मां को खाट खींचते हुए ले जा रही हैं।

 

VIDEO-

 

 

इस पर नुआपाड़ा के विधायक राजू ढोलकिया ने कहा, ‘हमें घटना के बारे में वीडियो के माध्यम से पता चला जिसमें महिला को खाट पर घसीटते हुए देखा गया। पेंशन के पैसे की निकासी के लिए उसे बैंक ले जाया गया। मैं सरकार से इस मामले को देखने का अनुरोध करता हूं और कहता हूं कि डिफॉल्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।’

 

 

 

 

मार्च में केंद्र ने जन धन बैंक खाताधारक महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत कोविड-19 संकट के चलते मदद के लिए 500 रुपए मासिक सहायता की घोषणा की थी। ग्रामीणों के अनुसार 9 जून को देई उत्कल ग्रामीण बैंक की स्थानीय शाखा में अपनी मां के खाते से 1500 रुपए निकालने के लिए गई। हालांकि, बैंक प्रबंधक ने कथित तौर पर कहा कि उन्हें अपनी मां यानी खाताधारक को बैंक लाना पड़ेगा।

 

 

 

 

‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…

https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »