हथियारों से भरे ड्रोन को BSF ने मार गिराया, पाकिस्तान का नापाक इरादा विफल

AJ डेस्क: जम्मू कश्मीर में एक बार फिर सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान के नापाक इरादों को नाकाम कर दिया है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शनिवार सुबह एक बड़े आकार के पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है जिसमें हथियार रखे हुए थे। पाकिस्तान इस ड्रोन के जरिए घाटी में हथियार पहुंचाने की कोशिश कर रहा था लेकिन उसके नापाक मंसूबों को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया। यह ड्रोन कठुआ जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के साथ सटी सीमा चौकी (BoP) पंसार के पार मार गिराया था।

 

 

खबर के मुताबिक सुबह लगभग 5:10 बजे पाकिस्तानी जासूस ड्रोन को बीएसएफ ने देखा कि हीरानगर पांसर स्थित चौकी के आसपास एक पाकिस्तानी ड्रोन उड़ान भर रहा है। बीएसएफ ने तुरंत हरकत में आते हुए अपनी कार्रवाई शुरू की। सूत्रों ने बताया कि कि एसआई देवेंद्र सिंह ने अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के भारतीय क्षेत्र के 250 मीटर अंदर उड़ रहे इस ड्रोन पर लगभग 8 राउंड फायर किए और मार गिराया। बाद में जब सुरक्षाबलों ने इसे बरामद किया तो वो भी हैरान रह गए। सुरक्षाबलों ने इसमें से कई हथियार बरामद किए।

 

 

यह ड्रोन आम ड्रोन की तरह नहीं है और आकार में काफी बड़ा है। ड्रोन के अंदर से ग्रेनेड, एम 4 राइफल, सात ग्रेनेड और कई राउंड गोलियां बरामद की गई हैं। पाकिस्तान लगातार घाटी में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देते रहा है और यह साजिश पाकिस्तान के उसी चेहरे को बेनकाब करती है। इसस पहले शुक्रवार को भी पाकिस्तान ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर दोपहर में सीजफायर का उल्लंघन करते हुए फायरिंग की थी जिसका सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया था।

 

 

 

‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…

https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »