दिव्यांग बच्चों के बीच चॉकलेट और बिस्किट बांटा रमेश ने
AJ डेस्क: ‘कोई भूखा न सोए’ इसी मन्त्र के साथ विहिप नेता रमेश पांडे का कार्यक्रम आज भी जारी रहा। शनिवार को विहिप के जिला मंत्री के द्वारा भंवरा और पुटकी के विभिन्न क्षेत्रों में करीब 6 सौ लोगों के बीच सूखा राशन बांटा गया। साथ ही विहिप के झरिया कार्यालय के समीप करीब 1 हजार लोगों को भोजन भी कराया गया।
विहिप नेता आज झरिया के बस्ताकोला स्थित जीवन संस्था के प्रबंधक डॉ. एके सिंह से मिले। उन्होंने इस दौरान दिव्यांग बच्चों के लिए सूखा राशन, चॉकलेट और बिस्किट दिया। भंवरा में विहिप नेता रमेश पांडे को कोरोना योद्धा के रूप में अंग वस्त्र देकर उन्हें सम्मानित भी किया गया। यहाँ भी रमेश पांडे की ओर से सैकड़ो लोगों को खिचड़ी खिलाया गया।

‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
