सिंदरी विधायक के खिलाफ SDM ने प्राथमिकी दर्ज कराया
AJ डेस्क: कोरोना काल मे लगे लॉक डाउन में आज दूसरी बार सिंदरी से भाजपा विधायक इंद्रजीत महतो कानून उलंघन मामले में घिर गए हैं। इस बार उनपर धारा 144 का उल्लंघन करने का आरोप लगा है। जिसको लेकर विधायक सहित 20 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। प्राथमिकी धनबाद के एसडीएम राज महेश्वरम के आदेश पर दर्ज किया गया है।
लॉक डाउन में सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन मामले में बेल पर चल रहे सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो पर मंगलवार को एक और मामला दर्ज किया गया है। धारा 144 के उल्लंघन का। उनके खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्देश स्वयं धनबाद के एसडीएम ने दिया है। विधायक के साथ 20 से अधिक लोगों के खिलाफ धारा 144 का उल्लंघन कर भीड़ जुटाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इसके साथ ही सीओ के आदेश पर अन्य कई लोगों के खिलाफ धारा 107 के तहत कार्रवाई की गई है।
दरअसल सोमवार को सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो अपने समर्थकों के साथ बेलगड़िया टाउनशिप पहुंचे थे। जहां धर्म परिवर्तन के एक मामले को लेकर उनकी ओर से यहां भीड़ इकट्ठा कराई गई थी। इस मामले में प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए बीजेपी विधायक इंद्रजीत महतो समेत अन्य लोगों के खिलाफ प्रशासन की ओर से कार्रवाई की गई है।
धनबाद एसडीएम राज महेश्वरम ने बताया कि जिले में धारा 144 लगा हुआ है। ऐसे में विधायक और उनके समर्थकों ने इसका उल्लंघन किया है। इसे लेकर विधायक समेत 20 से अधिक लोगों के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। इसके साथ ही सीओ के आदेश पर कई लोगों के खिलाफ धारा 107 के तहत भी कार्रवाई की गई है।
ज्ञात हो कि पिछले दिनों सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो के खिलाफ लॉक डाउन में भीड़ इकट्ठा कर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर एक ट्रांसफार्म उद्घाटन करने का मामला दर्ज किया गया था। जिस मामले में उन्होंने हाल के दिनों में ही माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था। जिसके बाद न्यायालय ने उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया था।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
