धनबाद में कोरोना संक्रमित एक महिला की मौत
AJ डेस्क: धनबाद में कोरोना से मौत की पहली घटना सामने आई है। मृतक एक 55 वर्षीय महिला है और भूली आजाद नगर की रहने वाली है। ICMR के निर्देशों का पालन करते हुए सोमवार की अहले सुबह महिला के शव को जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की देख रेख में वासेपुर बाईपास रोड स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया है। बताया जाता है कि शनिवार की दोपहर को महिला गंभीर स्थिति में पीएमसीएच अस्पताल पहुंची थी। जहाँ इमरजेंसी वार्ड के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मृत महिला का सैंपल लिया गए और उसकी कोविड जांच कराई गई। जिसमें मृत महिला कोरोना संक्रमित पाई गई।
जानकारी के अनुसार पीएमसीएच लाने के पहले परिजन शनिवार को महिला को लेकर असर्फी हॉस्पिटल गए थे। वहां ओपीडी में डॉक्टर ने उसे देखा और उसका एक्सरे कराया था। इसके बाद कोरोना का संदेह होने पर उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। असर्फी के डॉक्टरों के अनुसार महिला को हार्ट में परेशानी होने के साथ साथ सांस की भी समस्या हो रही थी। असर्फी में उसका एक्स-रे समेत कुछ और जांच भी कराए गए थे। असर्फी के डॉक्टरों के अनुसार वहां से रेफर किए जाने के बाद परिजन उसे पहले वापस घर ले गए। उसके बाद उसे लेकर पीएमसीएच गए, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
बात दें कि धनबाद में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी बढ़ रही है। इसके संक्रमण से पुलिस और पत्रकार भी अछूते नही रह गए हैं। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 196 हो गई है। हालांकि एक्टिव केस 61 हैं। जबकि कोरोना से एक महिला की मृत्यु भी हो चुकी है।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
