सरायढेला की दुकानें अब प्रातः 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही खुलेंगी
AJ डेस्क: धनबाद के सरायढेला चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने आस-पास के मुहल्लों में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के चलते एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। दरअसल सरायढेला के अब सभी प्रतिष्ठानसुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक ही खुले रहेंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सरायढेला चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिवशीष पांडे ने बताया कि सरायढेला के लगभग मुहल्लों में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है। जिससे व्यापारियों में खासा भय का माहौल है। साथ ही दुकानें खुली रहने से कोरोना के फैलाव का भी खतरा ज्यादा है। पर दुकानें पूरी तरह से बंद भी रखा नही जा सकता। ऐसे में शनिवार को चेम्बर ऑफ कॉमर्स सरायढेला के पदाधिकारियों ने बैठक कर यह निर्णय लिया है कि अब व्यापारी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अपना व्यापार करेंगे और अपनी दुकानें सुबह 8 बजे से दोपहर के 3 बजे तक ही खुली रखेंगे।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
