मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मिली ‘जान से मारने की धमकी’, पुलिस आयी हरकत में, सुरक्षा बढ़ी
AJ डेस्क: झारखंड की राजधानी रांची से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहाँ अपराधियों ने झारखण्ड के सीएम हेमंत सोरेन को जान से मारने की धमकी दी है। अपराधियों ने धमकी देने के लिए इंटरनेट का सहारा लिया है। दो अलग-अलग मेल भेजकर सीएम से कहा है कि ‘सुधर जाओ नहीं तो जान से मार देंगे’।
धमकी मिलने के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। शुक्रवार को सामने आई इस खबर के बाद से सुरक्षा एजेंसियां भी हरकत में आ गई है। पुलिस की साइबर सेल इस मेल के पीछे की सारी जानकारियों को इकट्ठा करने में जुट गई है।
साथ ही इस धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसी पूरी तरह अलर्ट हो गई है और सीएम की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। जानकरी के अनुसार धमकी मिलने के बाद सुरक्षाकर्मियों ने रांची साइबर थाना में दो अलग-अलग मामला दर्ज करवाया है। मामला दर्ज होने के बाद साइबर थाना के पुलिस अधिकारी इसकी जांच में जुट गए हैं।
वहीं सीआईडी ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों मामले को अपने हाथ में ले लिया है और अपने हिसाब से मामले की छानबीन कर रही है।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
