राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के तीनों सेवादार कोरोना संक्रमित, खतरा टला नहीं
AJ डेस्क: चारा घोटाले में सजायाफ्ता और रिम्स में इलाजरत राजद सुप्रीमो की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है, पर राजद सुप्रीमो संक्रमण के खतरे से कितने महफूज हैं इसका पता दोबारा जांच के बाद पता चलेगा। रविवार को उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उनके शुभ चिंतकों ने राहत की सांस ली थी, पर देर रात उनके तीनो सेवादारों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद लालू प्रसाद के संक्रमित होने की चिंता एक बार फिर से बढ़ गयी है। कारण लगातार अपने सेवादारों के संपर्क में रहने के कारण लालू पर भी संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। लालू के लिए भोजन बनाने से लेकर खिलाने तक का जिम्मा इन्ही 3 सेवादारों पर है।
बात दें कि झारखंड मे पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 587 संक्रमित मरीज मिले। इसके बाद आकंड़ा बढ़ कर 8479 हो गया है। सबसे ज्यादा 138 मरीज पुर्वी सिंहभूम में और 96 मरीज रांची में मिले। पिछले 24 घण्टे में तीन लोगों की मौत हो गई और संख्या बढ़कर 86 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी अपडेट रिपोर्ट के अनुसार राज्य में अभी 4689 सक्रिय मामले है। अभीतक 3704 लोग ठीक हो चुके है। अभी तक 2.70 लाख जांच हो चुकी है।
जानकारों की माने तो झारखंड में कोरोना संक्रमण का कम्युनिटी ट्रांसफर शुरू हो चुका है। आने वाले दिनों में संक्रमण और मौत की संख्या काफी तेजी से बढ़ेगी। इसलिए लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
