कोयला मंत्री ने भूमि अधिग्रहण मद में मुख्यमंत्री हेमंत को सौंपा ढाई सौ करोड़ का चेक

AJ डेस्क: केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी अपने कैबिनेट सहयोगी अर्जुन मुंडा के साथ राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने उनके दफ्तर प्रोजेक्ट बिल्डिंग पहुंचे। आधिकारिक सूत्रों की माने तो स्टेट सेक्रेटरी प्रोजेक्ट बिल्डिंग में हुई इस बैठक में कोयला कमर्शियल माइनिंग पर चर्चा हुई। गुरुवार को प्रोजेक्ट भवन में केंद्रीय कोयला मंत्री और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा सीएम हेमंत सोरेन से मिले। इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने दोनों केंद्रीय मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया।

 

 

दरअसल, केंद्रीय कोयला मंत्री एक दिवसीय यात्रा पर गुरुवार की सुबह झारखंड पहुंचे हैं, जहां उनकी बैठक कोल इंडिया लिमिटेड के अधिकारियों के साथ हुई। बैठक में अलग-अलग मुद्दों को लेकर काफी गहन चर्चा हुई है। कोयला मंत्री की यह यात्रा इस मायने में महत्वपूर्ण है कि एक तरफ जहां केंद्र ने देशभर में कमर्शियल माइनिंग की शुरुआत के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं, दूसरी तरफ झारखंड सरकार ने इसे रोकने के लिए बाकायदा सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है।

 

 

बैठक की मुख्य बातें-

-भूमि अधिग्रहण के लिए राज्य सरकार को ढाई सौ करोड़ रुपये का चेक सौंपा।

 

-लैंड एक्विजिशन ट्रांसपोर्ट चलन और रॉयल्टी सहित तमाम मुद्दों पर बातचीत के द्वारा समाधान निकल गया : प्रह्लाद जोशी

 

-कमर्शियल कोल आवंटन पर भी सकारात्मक बातचीत हुई।

 

-कोयला मंत्री ने कोल वारियर्स के लिए15 लाख रुपये का कंपनसेशन देने कि घोषणा की।

 

-राज्य सरकार को समय सीमा के अंदर कंपनसेशन का भुगतान किया जायेगा।

 

 

 

 

‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…

https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »