लम्बित वेतन के लिए शिक्षकों ने किया “भिक्षाटन”

AJ डेस्क: गुरुवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कोलियरी शिक्षकों ने बीसीसीएल प्रबंधन की अनदेखी के विरोध में भिक्षाटन किया। इस दौरान शिक्षकों ने सीटू नेता एस के बक्सी तथा बीसीसीएल वेलफेयर बोर्ड के सदस्य व जनता मजदूर संघ नेता जेएन सिंह धर्मपुरी के झरिया आवास पर भिक्षाटन आंदोलन किया गया।

 

 

आंदोलन में लगभग 50 शिक्षकों ने भाग लिया। बिदित हो कि शिक्षकों का वेतन 15 माह से लंबित है। जिससे शिक्षकों की हालात काफ़ी चिंताजनक हो गई है। इस दौरान नेताओं ने कहा कि हम लोग शिक्षकों के साथ हैं। संबंधित अधिकारियों से इस बाबत कई बार वार्ता हुई है। जल्द ही अनुदानित राशि भुगतान कराने को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं।

 

 

अपनी मांगों को लेकर भिक्षाटन कर रहे शिक्षकों ने बताया कि जबतक हमारे वेतन हमारे खाते में नही आ जाते तबतक हमारा यह आंदोलन बदस्तूर जारी रहेगा। इस भिक्षाटन कार्यक्रम में शिक्षक जनार्दन सिंह, अजय कुमार साव, हर्ष नारयण झा, गुप्तेश्वर नाथ सिंह, उदय घोष, रतन राम, अशोक श्रीवास्तव, बालेश्वर महतो, कैलाश राजभर, निवास कुमार, अभिषेक राजभर, आदि उपस्थित थे।

 

 

 

 

‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…

https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »