व्हाइट हाउस के बाहर गोलीबारी करने वाला भी जख्मी हुआ, ट्रम्प हैं सुरक्षित
AJ डेस्क: ह्वाइट हाउस के बाहर गोलीबारी की घटना सामने आने के तुरंत बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ब्रीफिंग रूप से सुरक्षित जगह ले जाया गया। यह घटना सोमवार की है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक गोलीबारी की घटना के कुछ मिनटों के बाद ट्रंप को दोबारा मीडिया के सामने लाया गया। बताया जा रहा है कि गोलीबारी करने वाले व्यक्ति को सीक्रेट सर्विस ने गोली मारी है। बाद में घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें बताया गया है कि व्यक्ति के पास हथियार था लेकिन अब सब कुछ ठीक है।
ट्रंप ने कहा, ‘ह्वाइट हाउस के बाहर गोलीबारी हुई है। अब यह पूरी तरह से नियंत्रण में है…यहां असली गोलीबारी हुई है और किसी को अस्पताल ले जाया गया है। मुझे व्यक्ति के हालत के बारे में जानकारी नहीं है।’ राष्ट्रपति ने बताया कि गोलीबारी की घटना ह्वाइट हाउस के ग्राउंड के किनारे चारदीवारी के पास हुई। ट्रंप ने कहा कि इस गोलीबारी की घटना में कोई और व्यक्ति घायल नहीं हुआ है। घटना पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए ट्रप ने सीक्रेट सर्विस की तारीफ की। उन्होंने बताया कि इस घटना के बारे में एजेंसी और विवरण जारी करेगी।
#WATCH US: Secret Service agents escorted President Donald Trump out of White House briefing room shortly after the start of a news conference.
After returning to the news conference, President Trump informed reporters that there was a shooting outside the White House. pic.twitter.com/msZou6buGP
— ANI (@ANI) August 10, 2020
ट्रंप ने मीडिया कर्मियों से कहा, ‘अभी इस घटना के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। हमें इसके बारे में अभी पता चला है।’ सीक्रेट सर्विस ने इस घटना के बारे में तुरंत कोई जवाब नहीं दिया है। ट्रंप ने रिपोर्टर्स को बताया कि गोलीबारी की घटना सामने आने पर उन्हें ब्रीफिंग रूम से निकालकर सुरक्षित ओवल ऑफिस ले जाया गया। ट्रंप ने सीक्रेट सर्विस की तारीफ करते हुए कहा, ‘मैं सीक्रेट सर्विस के सुरक्षाकर्मियों की वजह से बहुत सुरक्षित महसूस करता हूं। वे शानदार और सर्वश्रेष्ठ में सर्वोत्तम हैं। इन लोगों जैसा कोई नहीं है।’
चीन के बारे में एक सवाल पर ट्रंप ने कहा कि ‘चीन ने जो किया है उसे लेकर हम नाराज हैं। चीन ने अच्छा नहीं किया। हम चुनाव अगर जीतते हैं तो ईरान हमारे साथ समझौता करेगा। मैं बहुत ईमानदारी के साथ कहूं तो मैं नहीं जानता कि हम चीन के साथ को कोई डील करना चाहेंगे या नहीं।’
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
