बारामुला में शहीद हुए बिहार के दो सपूतों का शव पटना पहुंचा, दी गयी सलामी

AJ डेस्क: जम्मू कश्मीर के बारामुला में आतंकी हमले में शहीद हुए बिहार के सपूतों का शव मंगलवार को पटना पहुंचा गया है। मालूम हो कि देश की सुरक्षा करते हुए सीआरपीएफ के 2 जवान लवकुश शर्मा और जांबाज खुर्शीद खान शहीद हो गए थे। जिनका शव श्रीनगर से दिल्ली होते हुए आज पटना हवाई अड्डे पर पहुंचा।

 

 

देश सेवा में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले 27 साल के लवकुश शर्मा और 41 साल के खुर्शीद खान का शव जैसे ही पटना एयरपोर्ट पहुंचा, यहां शहीद जवानों को सलामी दी गई। इस मौके पर बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार, कृष्ण नंदन वर्मा, जय कुमार सिंह, विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव,  डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे और सीआरपीएफ के आईजी समेत तमाम आला अधिकारी मौजूद थे।

 

 

यहां से इन शहीदों के शव इनके पैत्रिक घर ले जाया जायेगा जहां इनका अंतिम संस्कार किया जायेगा। बता दें कि लवकुश शर्मा जहानाबाद जिले के अइरा गांव के निवासी थे, वहीं खुर्शीद खान रोहतास जिले के भोसाहीकलां के रहने वाले थे।

 

 

 

 

‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…

https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »