रोडवेज की दो बसों के बीच भिड़ंत, 6 की मौत, दर्जनों घायल
AJ डेस्क: लखनऊ में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। जिसमें दो रोडवेज बस आपस में भिड़ने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई हैं। हादसे में ड्राइवर सहित चार लोगों की मौत मौके पर ही हो गई है, जबकि दो लोगों की मौत अस्पताल में हुई है। इसके साथ ही एक दर्जन घायल लोगों को ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया है।
ये हादसा लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में हुआ है। हरदोई-काकोरी रोड पर बजानगर मोड़ के पास हरदोई डिपो की बसें ओवरटेक की वजह से आपस में टकरा गईं। हादसे में 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 2 लोगों की इलाज के दौरान मौत हुई।
मरने वालों में ड्राइवर भी शामिल है। बस में तकरीबन 20 से 22 सवारी बैठी हुई थीं। हादसे में घायल बाकी सवारियों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। एक्सीडेंट के बाद प्रबंध निदेशक परिवहन राज शेखर के मुताबिक, एक जांच कमेटी बनाकर घटनास्थल पर भेजा गया है और 24 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट मांगी गई है।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
