वैश्विक महामारी के दौर में धनबाद के विद्युत सज्जा से जुड़े 12 सौ व्यापारियों की स्थिति दयनीय- पिंटू
AJ डेस्क: वैश्विक महामारी कोरोनाकाल में पिछले 6 माह से व्यवसाय बंद होने के कारण पूरे राज्य के साथ साथ धनबाद के 12 सौ विद्युत सज्जा से जुड़े व्यवसायियों की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो चुकी है। अनलॉक- 05 में राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस में भी विधुत सज्जा कार्यो से जुड़े व्यवसायियों को लेकर किसी तरह का छूट नही मिलने के बाद आज धनबाद विधुत संघ के सदस्यों ने झारखंड की सत्तारूढ़ पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा के धनबाद जिलाध्यक्ष और धनबाद के भाजपा विधायक राज सिन्हा से मिल अपनी मांगों के9 लेकर एक ज्ञापन सौंपा है।
धनबाद जिला विधुत, साउंड एन्ड डी. जे.डेकोरेटर्स संघ के उपाध्यक्ष विशाल वर्मा टिंकू ने बताया कि संघ से जुड़े तमाम सदस्यों की आर्थिक स्थिति बेहद दयनीय हो गई है। उन्होंने कहा कि व्यवसायियों को राज्य सरकार उसे उम्मीद थी कि आने वाले दुर्गा पूजा महोत्सव में दिशा निर्देश के साथ कार्य करने की अनुमति दी जाएगी लेकिन 1 अक्टूबर 2020 को राज्य सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देश में हमारे लिए किसी तरह की कोई छूट न देना संघ के सारे सदस्यों के लिए काफी पीड़ा देने वाला है।

उन्होंने कहा कि सभी विद्युत सज्जा से जुड़े कार्य करने वाले लोग मध्यमवर्गीय हैं तथा पिछले 6 माह से व्यवसाय बंद होने के कारण सदस्यों पर आर्थिक बोझ भी बढ़ता जा रहा है। उन्होंने राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि इस वर्ष नवम्बर-दिसंबर के लग्न में होने वाले शादी-विवाह में दिशानिर्देश के साथ कार्य करने की अनुमति सरकार प्रदान करें, ताकि हमारे विद्युत संघ के सदस्य अपना अपना व्यवसाय एक बार फिर से शुरू कर सके और अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण कर सके।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
