[VIDEO] कार सवार को रुकने का इशारा करना दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के कांस्टेबल को पड़ा भारी
AJ डेस्क: सड़क पर सुरक्षित चलने की जिम्मेदारी हर किसी की है। दरअसल हर शख्स की आदत में यह शामिल होना चाहिए कि जब वो सड़क पर गाड़ी के साथ उतरेगा तो नियम कानून का पालन अवश्य करेगा। हम सब लोग दिल्ली का विश्वस्तरीय शहर बनने का सपना पाले हुए हैं। लेकिन दिल्ली के धौलाकुआं इलाके से जो तस्वीर सामने आई वो हैरान करने वाली है।
कार चालक की करतूत-
दरअसल ट्रैफिक पुलिस का एक कांस्टेबल अपने फर्ज का निर्वाह कर रहा था। उसे एक सफेद कार आती हुई दिखाई कुछ शक हुआ तो गाड़ी को रोकने का इशारा किया। लेकिन कार ड्राइवर अपने आपको कानून से ऊपर समझ रहा था। बात यहीं खत्म नहीं हुई, कांस्टेबल कार की बोनट पर सवार हो गया। लेकिन उसे क्या पता था कि कार चालक इतना सनकी होगा।
VIDEO-
#WATCH An on-duty Delhi Traffic Police personnel in Delhi's Dhaula Kuan dragged on the bonnet of a car for few metres after he attempted to stop the vehicle for a traffic rule violation. The car driver was held later.(12.10.20) #Delhi pic.twitter.com/R055WpBm8M
— ANI (@ANI) October 15, 2020
सनकी कार ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज-
कारवाले ने उसे कुछ दूरी तक घसीटा और कांस्टेबल गिर गया। गनीमत यह थी जिस जगह वो गिरा उससे ठीक पहले सभी बाइकसवारों ने खुद को रोका। इस मामले में कार के ड्राइवर शुभम के खिलाफ दिल्ली कैंट पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि दिल्ली में रैश ड्राइविंग या जो कोई भी शख्स नियम कानून का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसके पिछले इतिहास को भी खंगाला जा रहा है। अगर वो इससे पहले ट्रैफिक उल्लंघन के लिए दोषी पाया गया तो उसके डीएल को निरस्त कराने की प्र्क्रिया शुरू कराई जाएगी।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
