आखिरी सभा को चुनाव समझा गया, जे डी यू अध्यक्ष नीतीश की सफाई
AJ डेस्क: जेडीयू नेता नीतीश कुमार ने अपने हालही में दिए गए ‘आखिरी चुनाव’ वाले बयान पर सफाई देते हुए कहा है कि उनका मतलब आखिरी सभा से था, आखिरी चुनाव से नहीं। दरअसल नीतीश के बयान के बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया था। नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनकी टिप्पणी को गलत समझा गया।
जेडीयू नेता नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद पहली बार मीडिया से बातचीत में अपनी कही हुई बात पर सफाई दी। नीतीश कुमार ने मीडिया से कहा कि उन्होंने उनके बयान को गलत तरीके से लिया गया। वह हर चुनाव की आखिरी रैली में यही कहते हैं।
नीतीश ने कहा कि उनके बयान को फिर से सुना जाए, तब पता चलेगा कि उनका मतलब आखिरी चुनाव से नहीं आखिरी रैली से था। लोगों ने उनके बयान को गलत तरीके से लिया। नीतीश कुमार ने कहा कि विपक्ष ने उसका मतलब उनकी हार से निकाला, जो गलत है। उन्होंने साफ कर दिया कि उनका मतलब था कि इस चुनाव की यह उनकी आखिरी सभा है। उन्होंने अपने रिटायरमेंट को लेकर कुछ नहीं कहा था। दरअसल नीतीश कुमार ने पूर्णिया की रैली में कहा था कि ये उनका आखिरी चुनाव है।
भ्रम फैला रहा विपक्ष- नीतीश कुमार
नीतीश कुमार पर चुनाव के दौरान विपक्षियों ने जमकर हमला किया था। जिसके जवाब में उन्होंने कहा था कि वह निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा कर रहे हैं, फिर भी कुछ लोग भ्रम की स्थिति पैदा करने में लगे हैं। उन्होंने एग्जिट पोल के नतीजों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया।
बतादें कि बिहार में एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिला है। हालांकि इस चुनाव जेडीयू का प्रदर्शन बीजेपी के सामने अच्छा नहीं रहा। जेडीयू सिर्फ 43 सीटें ही जीत सकी, जबकि बीजेपी को 74 सीटें मिली हैं।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
