बैंक से फर्जीवाड़ा कर 20 लाख रु निकालने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार

AJ डेस्क: साइबर अपराधियों की मदद से 20 लाख रुपये की फर्जी निकासी करने वाले एक शातिर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए धनबाद पुलिस ने इसके तीन अपराधियों को धरदबोचा है। पुलिस ने इनके पास से साइबर क्राइम में इस्तेमाल किए जाने वाले कई समान भी इनके पास से जप्त किया है।

 

 

शनिवार को धनबाद के निरसा जोन के एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा ने मीडिया को बताया कि पिछले दिनों यूको बैंक के मैथन शाखा के प्रबंधक अभय प्रकाश द्वारा मैथन ओपी में एक प्रथमिकी दर्ज कराई गई थी। जिसमें बैंक प्रबंधक द्वारा यह शिकायत की गई थी कि सतीश कुमार यादव, रमेश कुमार, पूनम कुमारी और संदीप कुमार ने एक साजिश रची। जिसके तहत इन्होंने पहले फर्जी कागजात प्रस्तुत कर बैंक में एक एकाउंट खुलवाया। इसके बाद इन्होंने गलत तरीके से 20 लाख रुपए की फर्जी निकासी की। उन्होंने बताया कि शाखा प्रबंधक की शिकायत पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसने मामले का उद्भेदन करते हुए चार में से तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें सतीश कुमार यादव को नीरसा के न्यू भमाल से, रमेश कुमार को जमुई बिहार से और संदीप कुमार को निरसा के पीठाकियारी से पकड़ा गया है।

 

 

 

एसडीपीओ विजय कुमार ने बताया कि ये सभी फर्जी पासबुक, एटीएम आदि बनाकर साइबर क्रिमिनल्स को उपलब्ध कराते थे। इसके बाद ये बेंको को चुना लगाते थे। उन्होंने बताया कि ये अबतक यूको बैंक से 20 लाख रुपए का फर्जी ट्रांजेक्शन कर चुके है। पुलिस ने इन शातिर अपराधियों के पास से लैपटॉप, मोबाइल फोन, थम्ब मशीन, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासबुक, चेक बुक, एटीएम कार्ड सहित कई कागजात भी बरामद किया है।

 

 

 

 

 

 

‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…

https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »