मैनुअल लोडिंग में वर्चस्व : विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में दो गुटों का हंगामा, फायरिंग, पुलिस तैनात
AJ डेस्क: कोयले के मैनुअल लोडिंग में वर्चस्व को लेकर गुरुवार को धनबाद के विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में दो गुटों ने जमकर बवाल किया। बताया जा रहा है कि इस दौरान एक गुट द्वारा क्षेत्र में भय पैदा करने के लिए हवा में गोलियां भी दागी गई है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया है। जिससे स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि करीब तीन वर्षों बाद आज से विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में कोयले का मैनुअल लोडिंग का कार्य शुरू होने वाला था। जिसपर मजदूरों का दो अलग-अलग गुट अपना-अपना वर्चस्व स्थापित करना चाह रहे थे। इसी को लेकर आज सुबह से ही यहाँ एक गुट संयुक्त मोर्चा के बैनर तले तो दूसरा गुट भाजपा का झंडा लिए यहाँ जमे हुए थे। सभी हरवे हथियार से भी लैस बताए जा रहे थे। पुलिस को भी यहाँ खूनी झड़प होने की भनक पहले से ही लग चुकी थी। जिस वजह से पुलिस दलबल के साथ यहाँ पहले से ही मुस्तैद थी। बावजूद इसके दोनों गुटों ने वर्चस्व को लेकर बवाल काटना शुरू कर दिया।

हरवे हथियार से लैस दोनों गुट के मज़दूरो ने एक-दूसरे को मौके से खदेड़ने का प्रयास किया। इस दौरान ये एक दूसरे पर पत्थरबाजी भी कर रहे थे। इसी क्रम में किसी ने मौके पर भय पैदा करने के लिए हवा में फायरिंग कर दी। अंततः पुलिस को स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए बवाल काटा रहे दोनों गुटों के लोगों पर हल्की लाठियां भी भांजनी पड़ी। इसके बाद किसी तरह पुलिस ने उपद्रवियों को मौके से खदेड़ इलाके पर पुलिस का नियंत्रण कायम किया। वहीं मामले की जानकारी देते हुए धनसार थाना प्रभारी जयराम प्रसाद ने मौके पर गोली चलने और पुलिस द्वारा लाठीचार्ज के सवालों को एक सिरे से खारिज किया है।

संयुक्त मोर्चा के बैनर तले यहाँ अपना आधिपत्य जमाने की कोशिश में लगे मजदूरों ने बताया कि 16 जनवरी 2018 से लोडिंग का काम पूरी तरह से बंद है। लोडिंग कार्य बन्द होने से लगभग 650 मजदूर बेरोजगार हो गए है। उन्होंने कहा कि मैनुअल लोडिंग कार्य बंद होने की वजह से मजदूरों के आगे भुखमरी की स्थिति उतपन्न हो गई है। इसके साथ ही समर्थकों बीसीसीएल प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रबंधन आज से मैनुअल लोडिंग का काम शुरू नही करवाती है तो प्रोजेक्ट में स्थानीय बेरोजगार उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होंगे।

वहीं भाजपा समर्थकों ने कहा कि हम भी विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में वर्षो से काम कर रहे है। हमारे मजदूरों को भी विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में मैनुअल लोडिंग का काम मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि संयुक्त मोर्चा के लोगों को जमीन के बदले नोकरी मिली है और हमलोगों को ‘नोकरी के बदले टोकरी’। इसलिए हमे हर हाल में मैनुअल लोडिंग का काम चाहिए, ताकि हम मजदूर टोकरी के जरिये मैनुअल लोडिंग कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण कर सके।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
