मेदांता रांची : वैक्सीन लगने के 2 दिन बाद सफाईकर्मी की मौत, CS ने कहा- कार्डियक अरेस्ट का मामला
AJ डेस्क: रांची में कोरोना का टीका लगने के दो दिन बाद एक 45 साल के सफाईकर्मी की मौत का मामला सामने आया है। रांची के मेदांता हॉस्पिटल के इंडोस्कोपी डिपार्टमेंट सफाई करने वाले मन्नू पाहन को 1 फरवरी को टीका लगा था। 2 फरवरी की देर रात उसकी तबीयत अचानक बिगड़ी। तबीयत बिगड़ने के बाद उसे अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, सदर अस्पताल के सीएस विजय बिहारी प्रसाद और राज्य प्रतिरक्षा पदाधिकारी अजीत प्रसाद ने बताया कि उन्होंने अस्पताल में जा कर पूरे मामले की जांच की है। प्रथम दृष्टया कार्डियक अटेस्ट का मामला लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इस पर चीजें स्पष्ट हो पाएगी।
अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि सफाईकर्मी की मौत अस्पताल आने से पहले हो चुकी थी। फिलहाल, मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। इस संबंध में जांच पड़ताल की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है।
1 फरवरी को हॉस्पिटल के 151 लोगों को लगा था टीका-
मेडिका अस्पताल प्रबंधन के डॉक्टर मुख्तार ने बताया कि 1 फरवरी को हॉस्पिटल के 151 हेल्थ वर्कर्स को टीका लगा था। जिस वॉइल से मन्नू पाहन को टीका लगा था उससे 09 और लोगों को टीका लगाया गया था। लेकिन किसी और को किसी प्रकार की कोई परेशानी अभी तक नहीं हुई है।
टीका लगने के बाद लगातार किया काम-
अस्पताल के पीआरओ जावेद ने बताया कि टीका लगने के आधे घंटे के बाद मन्नू पाहन काम पर लौट आए थे। सोमवार और मंगलवार को पूरे दिन काम भी किया था। अचानक मंगलवार शाम को उनकी तबीयत खराब हुई। देर रात जब अस्पताल लाया गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। रांची शहर से सटे ओरमांझी प्रखंड के कोयिलारी गांव का रहने वाले मन्नू पाहन को पहले से कोई बीमारी थी या नहीं, इसकी सूचना किसी के पास नहीं है।
मरीज के भतीजे कार्तिक पाहन ने बताया कि 2 फरवरी की शाम वे अपनी ड्यूटी पूरा कर के घर लौटे थे। फ्रेश हो कर निकल रहे थे कि अचानक मुख्य गेट पर गिर गए और बेसुध हो गए। परिजनों का कहना है कि उन्हें किसी प्रकार की कोई बीमारी या परेशानी इससे पहले नहीं थी। वो बिल्कुल स्वस्थ्य थे। परिजनों ने आशंका जताई कि उनकी मौत या तो हार्ट अटैक से हुई है या वैक्सीन लगाने से हुई है। वे पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।
ऑकेजनली पीते थे शराब-
अस्पताल प्रबंधन को इस बात की भी आशंका है कि शराब पीने से भी मौत हो सकती है। लेकिन परिजनों ने इससे इनकार किया है। मृतक की बहू कविता पाहन ने बताया कि रोज नहीं ऑकेजनली शराब पिया करते थे।
हेल्थ डिपार्टमेंट ने कहा- मेडिकल बोर्ड की टीम कर रही है पोस्टमार्टम
मौत के बाद हेल्थ डिपार्टमेंट की तरफ से बयान जार कर कहा है कि मन्नु पाहन मुंडा को हाई ब्लड प्रेसर था। उनका सुगर भी बढा हुआ था। 10 दिन पहले उन्हें सास की तकलीफ हुई थी जो स्वतः ठी हो गई। हेल्थ विभाग की ओर से कहा गया है कि इनका पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड की ओर से किया जा रहा है ताकि मृत्यु के सही कारणों का पता चल सके।
सबसे ज्यादा रिएक्शन की शिकायत रांची में-
हेल्थ विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक रांची में मंगलवार तक 48057 हेल्थ वर्कर्स को टीका लग चुका है। इनमें किसी प्रकार का मेजर रिएक्शन देखने को नहीं मिला है। थोड़ी देर के लिए बीपी बढ़ना और थोडी देर के लिए दर्द की शिकायत मिली है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की मानें तो मामूली पेन और बीपी बढ़ने की जितनी भी शिकायतें आई हैं उनमें 75 फीसदी रांची के ही हैं।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
