गैंग्स ऑफ वासेपुर: शूटरों ने दिन दहाड़े सरेआम जमीन कारोबारी को मारी गोली

AJ डेस्क: अनुराग कश्यप द्वारा निर्मित गैंग्स ऑफ वासेपुर फिल्म से सुर्खियों में आया धनबाद का वासेपुर बुधवार को एक बार फिर रक्तरंजित हुआ। ब्लू रंग के पल्सर बाइक पर आए अज्ञात अपराधियों ने बीच सड़क पर जमीन कारोबारी व मदर हलीमा स्कूल के संचालक के सिर में गोली मार दी। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। जबकि अपराधी बड़े ही आराम से मौके से फरार हो गए। फिलहाल वारदात की सूचना पर मौके पर पहुंची बैंकमोड़ थाना और भूली ओपी पुलिस मामले की तफ्तीश करने में जुटी है। वहीं ईद की तैयारियों के बीच अंजाम दी गई इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है।

 

 

 

मृतक का फाइल फोटो

 

 

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नया बाजार निवासी जमीन कारोबारी मो. अशरफ उल हसन अलीअस लाला खान बुधवार की दोपहर करीब 3 बजे अपनी बाइक से जब्बार मस्जिद पार कर रहे थे। इसी दौरान पल्सर बाइक से आए अपराधियों ने उनके सिर पर पिस्टल सटा कर गोली दाग दी। गोली लगते ही लाला खान अपनी बाइक समेत वही सड़क पर गिर पड़े। आसपास के लोग जबतक कुछ समझ पाते तबतक अपराधी बड़ी ही तेजी से मौके से फरार हो चुके थे। मौके पर जुटे लोगों ने लाला खान को तत्काल सेंट्रल हॉस्पिटल पहुंचाया। जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 

 

 

बरामद बाइक

 

 

बताया जाता है कि वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी धनबाद-गया रेल लाइन की तरफ भागे थे। पुलिस ने रेलवे लाइन के पास से एक काला और नीले रंग का पल्सर बाइक भी बरामद किया है। इसके साथ ही पुलिस को उसी जगह से एक काले रंग का CT 100 बाइक भी मिला है। पुलिस अंदेशा जाता रही है कि अपराधी इसी बाइक से घटना को अंजाम देने आए होंगे और वारदात को अंजाम देने के बाद रेलवे लाइन के पास दोनों बाइक को छोड़ फरार हो गए होंगे। फिलहाल पुलिस अलग-अलग एंगल से मामले की जांच करने में जुटी है।

 

 

 

 

 

 

 

‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…

https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »