‘तूफान से लड़ना ही मेरा शौक–‘ यह अंतिम शब्द बोल युवक डैम की तेज धार में बह गया
AJ डेस्क: ‘तूफान से लड़ना ही मेरा शौक और आदत भी’। यह अंतिम शब्द उस नौजवान युवक की है जो आज उफनती नदी में लापरवाही के कारण बह गया। फिलहाल उस युवक का शव अभी तक नही मिल सका है। तलाश जारी है। दरअसल रविवार को कोडरमा के तिलैया से कुछ युवक चतरा के राजपुर थाना स्थित प्रसिद्ध जल प्रपात तमासीन देखने पहुंचे थे। इसी दौरान नहाने के क्रम में तीन युवक नदी में बहने लगे। जिसमें से दो युवकों को तो किसी तरह बचा लिया गया लेकिन एक युवक नदी की तेज धारा में कही गुम हो गया। युवक की पहचान तिलैया टाउन निवासी 25 वर्षीय सुजीत यादव के रूप में की गई है।
जानकारी के अनुसार आज करीब ढाई बजे तिलैया से यहाँ घूमने पहुंचे युवकों ने जल प्रपात में नहाने का मूड बनाया। इसके बाद तीनों युवक नदी में उतर गए। नदी की तेज धारा से बचाए गए युवकों में से एक युवक सोनू सोनी ने बताया कि सुजीत भी उनके साथ नहाने के लिए नदी में उतरा था। इसी दौरान वह नदी में आगे जाने लगा। जब उन्होंने नदी की तेज धारा को देखते हुए उसे आगे जाने से मना किया तो सुनील ने कहा- ‘तूफान से लड़ना ही मेरा शौक है और आदत भी’। तुम लोग चिंता मत करो कुछ नही होगा। इसके बाद जबर्दस्ती वो नदी की तेज धारा में चला गया। इसके बाद वह नदी की धारा में बहने लगा। उसे बहता देख उसे बचाने के चक्कर मे बाकी दोनों युवक भी उसके पीछे चले गए। जिसके बाद सभी नदी में बहने लगे।

इसी दौरान तुलबुल पंचायत के दो युवक जो वहां पहले से मौजूद थे। उनकी नजर इनपर पड़ी। उन दोनों युवकों ने किसी तरह बचाने गए दोनों युवकों को नदी की तेज धारा से बचा कर बाहर निकाल लिया लेकिन सुजीत को नही बचाया जा सका और वह नदी की तेज धारा में बह गया। इसके बाद स्थानीय युवकों ने इसकी सूचना राजपुर पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
