जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्य तिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया
AJ डेस्क: भारतीय जनता पार्टी ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया। इस मौके पर बुधवार को धनबाद कोयलांचल के कई स्थानों पर उनकी प्रतिमा एवं छवि पर माल्यार्पण किया गया।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि के अवसर पर धनबाद के भाजपा विधायक राज सिन्हा सहित कई भाजपा के नेता एवं कार्यकर्ताओं ने धनबाद के सिटी सेंटर चौक स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प चढ़ा श्रद्धासुमन अर्पित की। इस दौरान उनके किए गए कार्यों और बलिदान को याद किया गया।
विधायक राज सिन्हा ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष थे। उन्होंने भारत को एक सूत्र में बांधे रखने का अथक प्रयास किया। साथ ही कश्मीर में भी ‘एक संविधान एक विधान’ को लेकर आवाज बुलंद करते रहे। देश में एकता और अखंडता बनी रहे इसके लिए वह लगातार प्रयास करते रहे। उन्होंने कहा कि जवाहरलाल नेहरू के प्रधानमंत्री काल में जब श्यामा प्रसाद मुखर्जी उद्योग मंत्री थे उस समय ही सिंदरी खाद कारखाना को चालू किया गया था।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
