शैक्षणिक संस्थान के छात्रों ने वैक्सीनेशन जागरूकता अभियान चलाया
AJ डेस्क: शहर के कई स्कूल, कॉलेज एवं आईआईटी संस्थान के छात्र-छात्राओं ने संजीवनी मुहिम के तहत शुक्रवार को वैक्सीनेशन जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान स्टेशन रोड से रणधीर वर्मा चौक तक रैली निकाली गई जो रणधीर वर्मा चौक पर पहुँचकर नुक्कड़ नाटक में तब्दील हो गया। छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से वैक्सीन नही लेने पर कोरोना के दुष्परिणाम से लोगों को अवगत कराया। नाटक के द्वारा बताया गया कि प्रॉपर मास्क नही पहनने वाले तथा जिन्होंने अभी तक कोरोना प्रतिरोधक वैक्सीन नही लिया है उनपर कोरोना वायरस आसानी से अटैक करता है। जिसके परिणाम भी घातक हो होते है। इस जागरूकता अभियान में धनबाद विधायक राज सिन्हा भी मौजूद रहे। विधायक ने छात्र-छात्राओं के इस मुहिम की जमकर प्रशंसा की। बता दें कि सहदेवा फाउंडेशन अॉनसइट्स, आरोग्य लोक संस्था संजीवनी मुहिम से जुड़कर गांव और शहरों में घुम-घुमकर जागरूकता कार्यक्रम चला रही है।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
