झारखण्ड में 6 अगस्त तक बारिश होगी
AJ डेस्क: रांची बिरसा मुंडा एयरपोर्ट स्थित मौसम केंद्र के अनुसार झारखण्ड के अलग अलग जिलों में आगामी 6 अगस्त तक हल्के मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। इस बीच मेघ गर्जन और बज्रपात भी हो सकता है। तापमान में कोई गिरावट नही आएगा।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक शनिवार को झारखण्ड के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान में कहा गया है कि 1 से 4 अगस्त तक राज्य के कुछ जिलों में हल्के मध्यम दर्जा की बारिश हो सकती है। यह सिलसिला 6 अगस्त तक जारी रहेगा।

