मन्नान मल्लिक मेयर का चुनाव लड़ेंगे, अशोक सिंह ने कहा- पार्टी को फायदा नही नुकसान होगा

AJ डेस्क: रविवार को धनबाद कांग्रेस की हुई बैठक में धनबाद के पूर्व विधायक व मंत्री मन्नान मल्लिक को धनबाद नगर निगम के चुनाव मेयर प्रत्याशी बनाए जाने के फैसले पर पार्टी में ही इस पर आपत्ति दर्ज कराने के दौर शुरू हो गया है। इसी क्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व समाजसेवी अशोक सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस फैसले पर आपत्ति जताया है।

 

 

उन्होंने कहा है ‘पता चला है कि कुछ वरिष्ठ कांग्रेसजनों द्वारा कल हाउसिंग कॉलोनी में बैठक कर पूर्व मंत्री जनाब हाजी मनान मल्लिक को धनबाद का मेयर उम्मीदवार घोषित कर दिया गया। धनबाद के वरिष्ठ कांग्रेसजनों द्वारा इस प्रकार की गतिविधि से पार्टी को फ़ायदा के बजाय नुक़सान ही होगा। मालूम हो कि फिलहाल धनबाद के मेयर की कुर्सी पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित हुआ है, लेकिन यह अस्पष्ट है कि इसका चुनाव दलीय आधार पर या निर्दलीय होगा। उम्मीदवार का चयन और अंतिम निर्णय प्रदेश स्तर पर होना चाहिए। जिला कांग्रेस कमिटी किसी के नाम की अनुशंसा कर सकती है।’

 

 

उन्होंने आगे कहा है ‘कल की बैठक में पार्टी के जिलाध्यक्ष भी उपस्थित नहीं थे, फिर यह कैसा निर्णय और कैसा स्वघोषित प्रत्याशी। यह पार्टी का अनुशासन भंग करने जैसा कदम है। मल्लिक साहब काफी अनुभवी और वरिष्ठ नेता हैं। उन्हें ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए था। ज्ञात हो कि पिछला मेयर चुनाव ग़ैरदलिय आधार पर ही हुआ था। जिसमें कांग्रेस परिवार के ही कई सदस्यों ने चुनाव लड़ा था और उन्होंने अच्छा वोट भी लाया था। उनके नामों पर भी विचार किया जाना चाहिए।’

 

 

वो आगे कहते है ‘कल की बैठक और निर्णय से ऐसे समर्पित कार्यकर्ताओं को गहरा आघात लगा है और उनकी भावनाएं आहत हुई है। ज़िला अध्यक्ष ऐसे बैठकों पर रोक लगायें। इससे आने वाले मेयर चुनाव में पार्टी को फ़ायदा के जगह नुक़सान उठाना पड़ सकती है। लगातार विधानसभा चुनाव लड़ने वाले कद्दावर कांग्रेस नेता मल्लिक साहब को भी पार्टी के हितों का ख़्याल रखना चाहिए। सभी कांग्रेसजनों से अनुरोध है की प्रदेश कांग्रेस के निर्णय का इंतज़ार करें जल्दबाज़ी में पार्टी के साथ-साथ खुद का अहित करने से बचें।’

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »