हाय रे बिजली : सरायढेला की बिजली और बारिश के बीच 36 का है सम्बन्ध, 9 घण्टे से बिजली आपूर्ति ठप्प

AJ डेस्क: हल्की हो, मध्यम हो या भारी बारिश हो, इससे कोई फर्क नही पड़ता। सिर्फ बारिश होनी चाहिए। बस, फिर क्या है बिजली आपूर्ति ठप्प होना ही है। घण्टो घण्टो बिजली का दर्शन नही होना है। आमाघाटा से धनबाद फीडर 2 में होने वाली बिजली आपूर्ति आधी रात से ठप्प है। बिजली कब तक बहाल होगी, यह कोई नही बता सकता। सुबह से ही फॉल्ट की तलाश जारी है।

 

 

सरायढेला के बड़े क्षेत्र यानि कोला कुशमा, बलियापुर हीरक रोड पर बसी कॉलोनियां सहित अन्य क्षेत्र में रात्रि लगभग दो ढाई बजे से बिजली आपूर्त ठप्प है। बिजली विभाग के सूत्रों ने बताया कि गोल बिल्डिंग से आमाघाटा सब स्टेशन के बीच लाइन में कहीं फॉल्ट है जो पकड़ा नही रहा है। विभागीय कर्मी फॉल्ट तलाशने का प्रयास कर रहे हैं। सूत्र ने बताया कि फॉल्ट तलाशने में टाइम लगेगा, इसलिए बिजली कब तक बहाल होगी, यह नही कहा जा सकता।

 

 

पिछले दिनों आए तूफान और बारिश ने सरायढेला क्षेत्र के बिजली आपूर्ति पर सबसे अधिक कहर बरपाया था। तीन से चार दिन लग गए थे बिजली आपूर्ति सामान्य करने में। क्षेत्र के उपभोक्ता अभी उस जख्म को भूल भी नही पाए हैं कि बीती रात से पुनः बिजली आपूर्ति ठप्प हो जाने से उनका कष्ट पुनः ताजा हो गया है।

 

 

धनबाद के उपायुक्त जिले में व्याप्त बिजली और पेयजलापूर्ति संकट को लेकर चिंतित हैं। कोयलांचल में जलापूर्ति और बिजली संकट का गहराना आम बात हो गया है। जनता त्राहि त्राहि कर रही है। धनबाद DC अधिकारियों संग मीटिंग कर उन्हें आपूर्ति सुधारने का दिशा निर्देश तो दे रहे हैं लेकिन धरातल पर कोई बदलाव होता नजर नही आ रहा।

 

 

घरों में सुबह सुबह बिजली की खूब जरूरत पड़ती है। बच्चों का ऑन लाइन क्लास भी बिजली के नही रहने से बाधित होता है। कोरोना काल मे घर से काम यानि ड्यूटी हो रहा है। घण्टो घण्टो बिजली के नही रहने से इन्वर्टर का बैकअप भी साथ छोड़ दे रहा है। इस परिस्थिति में बिजली के कारण घरेलू कार्य, पढ़ाई और नौकरी में बाधा पड़ना स्वभाविक है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »