चतरा के टंडवा थाना का ASI 3 हजार रु रिश्वत लेते ACB के हत्थे चढ़ा
AJ डेस्क: चतरा जिले के टंडवा थाने के सहायक अवर निरीक्षक (ASI) बुधवार को ACB के हत्थे चढ़ गए। ACB की टीम ने इन्हें 3 हजार रुपए लेते रंगे हाथ गिरफ्तार की है। शिकायत मिली थी कि ये घूस मांग रहे हैं। इसकी पुष्टी के लिए ACB की टीम शहर में दो दिनों तक ASI का पीछा की। मामला सही मिलने पर रंगे हाथ गिरफ्तार कर ली।
दरअसल मिश्रौल निवासी राजेश कुमार नामक युवक से एक मामले में डायरी लिखने के एवज में ASI ने रिश्वत मांगी थी। मामला तीन हजार रुपये में तय हुआ था। युवक पैसे देने से पहले इसकी शिकायत ACB में कर दिया।
बुधवार को करीब 11 बजे पूर्वाह्न दंडाधिकारी केके सिंह के नेतृत्व में ACB की टीम टंडवा पहुंची। युवक रुपये दे रहा था और इसी बीच ACB की टीम ने उसे दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद उसे अपने साथ लेकर हजारीबाग चले गए।
