कोविड का मुकाबला करने के लिए टाटा सेंट्रल हॉस्पिटल में PSA ऑक्सीजन प्लांट शुरू

AJ डेस्क: कोविड-19 का मुकाबला करने और फ्यूचर रेडी होने के अपने प्रयास में टाटा स्टील के झरिया डिवीजन ने आज टाटा सेंट्रल हॉस्पीटल, जामाडोबा में अत्याधुनिक प्रेशर स्विंग एडजॉर्ब्सन (पीएसए) ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया। चाणक्य चौधरी, वाईस प्रेसिडेंट (कॉर्पोरेट सर्विसेज), टाटा स्टील उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। इस अवसर पर उनके साथ डॉ सुधीर राय, जेनरल मैनेजर, मेडिकल सर्विसेज, टाटा स्टील, डॉ राजन चौधरी, एडवाइजर, मेडिकल सर्विसेज, टाटा स्टील, सौरव रॉय, चीफ (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी), टाटा स्टील और संजय रजोरिया, जेनरल मैनेजर, झरिया डिवीजन, टाटा स्टील भी उपस्थित थे।

 

 

टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा स्थापित यह पीएसए ऑक्सीजन प्लांट 400 वर्ग फुट क्षेत्र में फैला हुआ है और इसकी क्षमता 833 लीटर प्रति मिनट है। ऑक्सीजन प्लांट के बगल में ऑक्सीजन मैनिफोल्ड है। साथ ही, इसमें भरा हुआ और खाली ऑक्सीजन सिलेंडर रखने के लिए भंडारण क्षेत्र भी है। पीएसए ऑक्सीजन प्लांट न केवल टाटा सेंट्रल हॉस्पीटल को मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति के मामले में पूरी तरह से आत्मनिर्भर हॉस्पीटल बनाएगा, बल्कि चरम समय के दौरान हॉस्पीटल के अंदर 15 बेड (5 आईसीयू बेड और कोविड-19 वार्ड के 10 बेड) को लगातार ऑक्सीजन सपोर्ट देकर चिकित्सा सुविधा को भी बढ़ाएगा।

 

 

उद्घाटन कार्यक्रम में डॉ आलोक, चीफ मेडिकल ऑफिसर, झरिया डिवीजन, टाटा स्टील, नरेंद्र गुप्ता, चीफ सिजुआ ग्रुप, झरिया डिवीजन, टाटा स्टील, देबाशीष बनर्जी, चीफ (ह्यूमन रिसोर्स बिजनेस पार्टनर) झरिया डिवीजन, टाटा स्टील, संतोष महतो, क्षेत्रीय सचिव (राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ), एसएस ज़मा, क्षेत्रीय अध्यक्ष (राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ) और टाटा सेंट्रल हॉस्पीटल, जामाडोबा के डॉक्टर और पारा-मेडिकल स्टाफ आदि मौजूद थे।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »