कोयला प्रकरण : ECL और CISF के अधिकारियों के यहां CBI का रेड
AJ डेस्क: कोयला तस्करी के मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई की विशेष टीम ने आज आसनसोल और फरक्का में एक साथ छापेमारी की। सीबीआई ने आसनसोल में ईसीएल और सीआईएसएफ के अधिकारियों के घरों पर छापेमारी की। कोयला तस्करी की जांच की शुरुआत से ही यह सामने आया है कि कोयला तस्करी का जाल ईसीएल अधिकारियों के एक वर्ग और सीआईएसएफ जवानों के एक वर्ग के बीच फैला हुआ है। आरोप है कि कोयला तस्करी के एक आरोपी अनूप मांझी उर्फ लाला ने इन अधिकारियों और जवानों की मदद से ही अपना साम्राज्य खड़ा किया था।
कोयला तस्करी में शामिल कई अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। सीबीआई ने गुरुवार को आसनसोल और फरक्का में सीआईएसएफ और ईसीएल अधिकारियों के घरों पर छापेमारी की। उनके घरों और दफ्तरों की तलाशी ली गई। सीबीआई जांच में कई अन्य ईसीएल अधिकारियों के नाम सामने आये हैं। धीरे-धीरे सभी के ठिकानों पर छापेमारी की जाएगी।
सूत्रों के मुताबिक उनके घर से कई अहम दस्तावेज पहले ही बरामद किए गये हैं। साथ ही काफी संपत्ति भी मिली है। उनकी आय के स्रोत, संपत्ति, जहां से इन अधिकारियों को इतना पैसा मिला, इसकी भी जांच की जा रही है। जांचकर्ताओं का प्रारंभिक अनुमान है कि वे कोयले की तस्करी के पैसे से अमीर बने हैं। इससे पहले ईसीएल के कई शीर्ष अधिकारियों के घरों पर भी छापेमारी की गई थी। वहां से भी कुछ जरूरी जानकारियां सामने आयी थीं।

कोलकाता पुलिस के खिलाफ हाई कोर्ट में दायर की है याचिका-
कोयला तस्करी मामले की जांच के लिए सीबीआई के साथ ईडी ने पहले ही अपनी जांच तेज कर दी है। कोलकाता पुलिस ने कोयला तस्करी मामले की जांच में ईडी की कार्रवाई को रोकने के लिए नोटिस जारी किया था। नोटिस के खिलाफ सीबीआई ने हाईकोर्ट में मामला दायर किया था। इस बार, प्रवर्तन निदेशालय ने पश्चिम बंगाल राज्य प्रशासन के आदेश को रद्द करने के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। सूत्रों के मुताबिक उस नोटिस में ईडी के अधिकारियों को समन भेजा गया था। कोयला तस्करी मामले में अभिषेक बनर्जी से संबंध की तलाश में दिल्ली में मौजूद अधिकारियों को नोटिस जारी कर तलब किया गया था।
21 सितंबर को अभिषेक बनर्जी को ईडी ने फिर किया है तलब-
केंद्रीय एजेंसी का दावा है कि अभिषेक बनर्जी एक प्रभावशाली शख्सियत हैं। आशंका है कि वह प्रभाव डाल सकते हैं। वहीं, ईडी ने आरोप लगाया कि कोलकाता पुलिस भी उनके निर्देशन में वित्तीय गबन की जांच में बाधा डालने का काम कर रही है। बता दें कि कोयला तस्करी के मामले में ईडी ने अभिषेक बनर्जी से पूछताछ की थी और फिर 21 सितंबर को तलब किया है। उनकी पत्नी रूजिरा बनर्जी को भी तलब किया गया था, लेकिन वह हाजिर नहीं हुई थी। ममता बनर्जी के कानून मंत्री मलय घटक को भी ईडी ने तलब किया था, लेकिन वह हाजिर नहीं हुए थे।
