बोकारो स्टेशन के समीप गार्ड चालक लॉबी के किचन में सिलेंडर फटा, अफरा तफरी मची

AJ डेस्क: बोकारो रेलवे स्टेशन से 500 मीटर की दूरी पर स्थित गार्ड-चालक लॉबी के किचन में बुधवार को अचानक गैस सिलेंडर के फटने से अफरातफरी मच गई। इस घटना में किचन में खाना बना रहे हलधर कुमार नामक रसोइया और सविता देवी को चोट भी लग गई है। हलधर गंभीर रूप से जख्मी है। घटना की सूचना मिलते ही बोकारो रेलवे के एआरएम के अलावे अन्य अधिकारी पहुंचे। मौके पर उसकी जांच शुरू की।

 

 

बताया जाता है कि रेलवे चालक लॉबी में आसपास लोग ठहरे हुए थे। इसी बीच सुबह में किचन में खाना बनाने का काम चल रहा था और अचानक से वहां आग लग गई। इसके कारण कई सिलेंडर उसकी जद में आ गए। देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया और एक सिलेंडर ब्लास्ट कर गया। इसमें सिलेंडर के परखच्चे उड़ गए।

 

 

वहीं, किचन की दो दीवार पूरी तरह से ध्वस्त हो गई। आवाज इतना जोरदार था कि पूरे रेलवे इलाके में दहशत फैल गई। दौड़े-दौड़े काफी लोग वहां पहुंचे। इस बीच घटना की सूचना मिलते ही दमकल के कर्मी भी वहां पहुंचे और आग बुझाने में सफल रहे। मालूम हो कि रेलवे के गार्ड रनिंग रूम के किचन में कॉमर्शियल सिलेंडर के प्रयोग करने की अनुमति रेलवे की ओर से दी गई है लेकिन वहां पर कैसे घरेलू गैस सिलेंडर पहुंचा, यह मामला काफी संदिग्ध लग रहा है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »